8 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 8 February 2020 Current affairs

0
8-february-2020-current-affairs
8-february-2020-current-affairs

Current affairs in hindi – 8 February 2020 :

भारत व विदेश में 8 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 8 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 8 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …

current affairs in one line :

  1. भारत ने न्यूजीलैंड से टी-20 कितने मार्जिन से जीती ? – 5-0 से
  2. भारत न्यूजीलैंड टी-20 सीरिज में किसे प्लेयर ऑफ़ द सीरिज चुना गया ? – के.एल.राहुल
  3. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को क्या स्थापित करने का निर्देश दिया हैं? – ग्राम न्यायालय स्थापित करने का
  4. किसे JSW ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया हैं? – ऋषभ पंत
  5. LinkedIn के CEO पद से किसने इस्तीफ़ा दिया हैं? – जेफ वेनर ने
  6. 5वां भारत-रूस सैन्य औधोगिक सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – लखनऊ में
  7. 22 वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो का आयोजन किस राज्य में किया गया? – केरल
  8. “जनसेवक” योजना की शूरुवात किस राज्य में की गई? – कर्नाटक
  9. हार्नबिल उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? – त्रिपुरा
  10. EVM का full फॉर्म क्या  हैं? – Electronic Voting Machine

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :