मध्य प्रदेश के बांधो की सूची | List of dams in Madhya Pradesh

0
list-of-dams-in-mp
list-of-dams-in-mp

List of dams in Madhya Pradesh :

मध्य प्रदेश में कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई नदियों पर बांधों(dams in mp / dams in madhya pradesh) का निर्माण किया गया है। ये बांध(dams) पीने के पानी और पनबिजली बिजली उत्पादन के प्रमुख स्रोत के रूप में भी काम करते हैं। इनमें से कुछ बांध(dams) राज्य के पर्यटन स्थल हैं।  मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख बाँधो कि सूची(list of dams in mp) इस प्रकार है :-

क्रमांक बांध का नाम नदी लम्बाई( मीटर में) ऊंचाई( मीटर में) स्थान उपयोग / निर्माण
01 इंदीरा सागर बांध नर्मदा 653 92 मुंडी ग्राम, खंडवा 1992 में खुला
02 गांधीसागर बांध चंबल 514 62.17 मंदसौर 1960, 70 में खुला
03 ओंकारेश्वर बांध नर्मदा 949 33 मंधाता, खंडवा 2007 में खुला
04 माड़ीखेड़ा (मोहिनी सागर बांध) सिंध 1070 62 शिवपुरी 2008 में खुला
05 परिछा बांध बेतवा परिछा शहर,झांसी मीठे पानी और सिंचाई के उपयोग के लिए
06 माता  टीला बांध बेतवा 35 ललितपुर के पास
07 तिगरा बांध सांक 1341 24 ग्वालियर मीठे पानी और सिंचाई के उपयोग के लिए
08 तवा जलाशय तवा 1815 57.9 होशंगाबाद बहुउद्देशीय बांध, 1974 में खोला गया
09 राजघाट बांध बेतवा 11200 43.8 चंदेरी, अशोकनगर 2006 में खुला
10 भीमगढ़ बांध वैनगंगा सिवनी एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी / मिट्टी बांध
11 बाणसागर बांध सोन 1020 67 देओलोंड, शहडोल 1992 में खुला
12 बरगी बांध नर्मदा 5357 69 बरगी , जबलपुर 1990 में खुला
13 बारना बांध बारना 432 47.7  रायसेन जिले में 1978 में खुला
14 माही परियोजना माही  झाबुआ  जिले में सिंचाई के उपयोग के लिए
15 कोलार परियोजना कोलार  सीहोर जिले में सिंचाई के उपयोग के लिए
16 मान परियोजना मान  धार जिले में सिंचाई के उपयोग के लिए
17 ग्रेटर गंगउ परियोजना केन  छतरपुर व् पन्ना जिले में सिंचाई के उपयोग के लिए

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :